कैंसर और पक्षाघात से पीड़ित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा गर्ग  की बाइक यात्रा का किया स्वागत

Posted by

Share

Dewas news

– कैंसर जागरूकता का संदेश देने के लिए 4500 किलोमीटर की यात्रा कर रही हैं पूजा

क्षिप्रा/देवास। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और कैंसर के विरुद्ध जागरूकता का संदेश देने के लिए 4500 किलोमीटर की यात्रा पर निकली पूजा गर्ग का स्वागत क्षिप्रा तट पर खेल जगत देवास, ग्रामीण युवा केंद्र और क्षिप्रा नदी बचाओ समिति द्वारा किया गया।

जानकारी देते हुए मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना ने बताया कि कुनो की राष्ट्रीय खिलाड़ी और रेनॉल्ट शूटर पूजा गर्ग 2010 में पक्षाघात से पीड़ित हुई थी लेकिन अपने बुलंद हौंसले से फिर से उठ खड़ी हुई।

अपने जोश और आत्मविश्वास के बल पर पूजा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भी चौथा स्थान प्राप्त किया। अभी 2024 में पूजा को पता चला कि उनको कैंसर भी हो चुका है।

ऐसी विकट परिस्थिति में भी पूजा द्वारा अपने आत्मविश्वास और जुनून के बल पर कैंसर को हराने और लोगों में कैंसर की लिए जागरूकता फैलाने के लिए इंदौर से नाथुला दर्रा (चाइना बार्डर) की यात्रा का निर्णय लिया गया।

4500 किलोमीटर लंबी और समुद्र सतह से 14000 फीट ऊंची इस यात्रा पर निकली पूजा गर्ग का स्वागत सैयद सादिक अली, खेल गुरु सलीम शेख, ग्रामीण युवा केंद्र से राजेश बराना, खेल प्रशिक्षक राजीव चौहान, रिजवान मंसूरी के द्वारा भारतीय परंपरा के अनुसार शाल-श्रीफल देकर और पुष्पमाला और पुष्पवर्षा से किया गया।

उनके इस सफर में मार्गदर्शक के रूप में मोहित राव जाधव और  प्रभलीन कौर बवेजा भी सम्मिलित हैं। पूजा की माताजी रेखा गर्ग भी यात्रा कर रही हैं।
इस अवसर पर सचिन शर्मा, निखिल हरोड़े, राजदीप पटेल, अक्षत पटेल, कासिम खान, राघव और खिलाड़ियों  द्वारा स्वागत कर यात्रा की सफलता की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *