– आबकारी विभाग उज्जैन ने की कार्रवाई
उज्जैन। कलेक्टर के निर्देशन व सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग अवैध रूप से शराब के परिवहन व संग्रहण के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रहा है। विभाग की कार्रवाई से शराब का अवैध रूप से कारोबार करने वालों के हौंसले पस्त हो रहे हैं।
वृत्त उन्हेल में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक चांदनी सोनी को गश्त के दौरान मुखबिर से ग्राम करनावद में अवैध रूप से शराब के संग्रहण की सूचना प्राप्त हुई थी। सटिक सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के अमले ने ग्राम करनावद पीएस उन्हेल में अजय पिता देवीलाल बाथम के आधीपत्य से गत्ते की 12 पेटियों में 600 पाव देसी शराब प्लेन जिसकी कुल मात्रा 108 बल्क लीटर, बरामद की। गवाहों के समक्ष शराब को आबकारी विभाग ने कब्जे में लिया। आरोपित अजय के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रकरण अभी विवेचना में है। कार्रवाई नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो बनाकर की गई। कार्रवाई में आरक्षक रीना रैकवार, तुषार वर्मा, शिवानी जरवाल की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply