,

निलंबित कर्मचारियों की बहाली के लिए सौंपा ज्ञापन

Posted by

Share

पेंशन हमारा अधिकार, इसे हम लेकर रहेंगे- डॉ. अनारसिंह ठाकुर

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर हड़ताल लगातार जारी है। संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल, देवास जिला अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सेंधव सहित मध्यप्रदेश के सभी निलंबित कर्मचारियों की बहाली के लिए शहर के प्रमुख मार्गों से नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

सभा में डॉ. अनारसिंह ठाकुर ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है, इसे हम लेकर रहेंगे। संघ के प्रांत अध्यक्ष एवं सभी कर्मचारियों का द्वेषतापूर्वक निलंबन किया गया है। हम आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जांबाज कार्यकर्ता है, हमारा प्रदर्शन सतत चलता रहेगा। सभा में श्रीराम मूर्ति, संतोष जोशी, अरविंदसिंह सेंधव, राधेश्याम राणा, भूपेंद्र धर्मा, गंगाराम पुनाचा, विनोद मंडलोई, राकेश सोलंकी, हबीब पटेल, अंबिका सोमानी, मंजू अमजेरिया, सीमा धाकड़, रीना पटेल, भगवंती चौहान, दीपा चौधरी, एकता राठौड़, किरण चौहान, सीताराम बेवरिया, सोहन भेसानिया, महेश परमार, रूपसिंह मालवीय, रामप्रताप मालवीय, दिनेश जोशी, अरुणा राठौड़, रश्मि यादव, अर्चना प्रजापति, पंकज जोशी,

 

सीमा विश्वकर्मा, उमेश चौहान, महेश मालवीय, विक्रमसिंह मालवीय, लक्ष्मणसिंह सेंधव, भगवानसिंह गोठवाल, ओमप्रकाश पाटीदार, शमशाद खान, आत्माराम कराड़ा, पुरुषोत्तम कारपेंटर, हुकमसिंह परमार, रतनसिंह करंजिया, मेहरबानसिंह मालवीय, बालमुकुंद सिसोदिया, मनोज पटेल, प्रेम नारायण, आशा विश्वकर्मा, शहादत शेख, राजकुंवर पांचाल, विष्णु पटेल, मनोज देथलिया, अशोक मालवीय सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *