ग्वालियर। जिले में मेडीकल स्टोर सहित अन्य दवा दुकानों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।
इस कड़ी में औषधि निरीक्षक अनुभूति शर्मा द्वारा शुक्रवार को डबरा में सिंधिया चौराहा स्थित विकास मेडीकल स्टोर व संतोष मेडीकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। इन मेडीकल स्टोर के रिकॉर्ड की जांच के साथ-साथ दवाओं के नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए।
निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक सुश्री शर्मा ने दवाओं के रख-रखाव, एक्सपायरी डेट की दवाओं का प्रबंधन तथा दवाओं के क्रय-विक्रय संबंधी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।
उन्होंने विकास मेडीकल स्टोर के संचालक को तीन दिन के भीतर समस्त रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही संतोष मेडीकल स्टोर के संचालक से विक्रय रिकॉर्ड का विस्तृत ब्यौरा मांगा है।
इन मेडीकल स्टोर से एंटी गेस्ट्रिक टेबलेट्स, एंटी फंगल डस्टिंग पाउडर, क्रीम एवं मल्टी विटामिन्स कैप्सूल के सेम्पल जांच के लिए प्राप्त किए हैं। इन नमूनों को राज्य औषधि प्रयोगशाला भोपाल में जांच के लिए भेजा जाएगा।
Leave a Reply