प्रयोगशालाओं के संचालन के लिए 18 अक्टूबर तक करें आवेदन
देवास। जिले में विकासखण्ड स्तर पर स्थापित पांच मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला को क्रियाशील करने तथा संचालन करने के लिए कृषि स्नातक युवाओं/संस्थाओं का चयन किया जाएगा।
इसके लिए कृषि स्नातक/उद्यानिकी स्नातक/कृषि उद्यानिकी में स्नातक शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ संबंधित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के जिले का निवासी होना अनिवार्य हैं। युवा उद्यमियों के आवेदन करने की आयु अंतिम तिथि को अधिकतम 35 वर्ष मान्य होगी।
मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमी/संस्थाओं को आवंटन के लिए एमपी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। युवा उद्यमी/कृषि संम्बद्ध संस्थाएं 18 अक्टूबर तक अपने आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल http://www.mponline.gov.in) पर स्वयं एवं कियोस्क केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास में संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply