अंधविश्वास को मिटाने के लिए जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम हुआ
शिप्रा (राजेश बराना)। समाज में विभिन्न प्रकार की कुरीतियां एवं अंधविश्वास को मिटाने हेतू जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल क्षिप्रा के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन किया गया।
विभिन्न प्रकार के जादू का पर्दाफाश कर विज्ञान के चमत्कार दिखाए गए। पानी में आग लगाना, नींबू से खून निकलना, पानी में मोमबत्ती का जलना आदि क्रियाकलाप कर उनकी रासायनिक प्रक्रिया को समझाया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी, नीलिमा शाह, रेखा सिंह, मुक्ता शर्मा, अर्जुनसिंह बैस, रजनीश मलतारे, साबिर शेख, प्रदीप भाटी, सनी यादव, रितेश कौशल, कासिम खान, सुश्री मिताली, शीबा खान, श्रीमती योगेश्वरी, नीलम विशिष्ट और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Leave a Reply