बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आयोजित होंगे शिविर

Posted by

Share

indore news

इंदौर। जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये विकासखंडवार शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर आयोजन के लिये तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। यह शिविर कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY)के अंतर्गत यह शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविरों का आयोजन जिले की समस्त जनपद पंचायतों में ग्रामीण युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से हो रहा है।

उपरोक्त रोजगार शिविर 8 से 16 अक्टोबर 2024 के मध्य समस्त जनपदों में किया जायेगा। पहला शिविर 8 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय कृषि उपज मंडी के आगे सांवेर में होगा। इसी तरह 9 अक्तूबर को जनपद पंचायत परिसर देपालपुर में, 15 अक्टूबर को तेजाजी चौक दतोदा जनपद महू में एवं 16 अक्टूबर को उप स्वास्थ्य केंद्र बुराना खेडी जनपद इन्दौर में किया जा रहा है।

उपरोक्त रोजगार शिविरों में युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु बड़ोदा स्वरोजगार संस्थान द्वारा दिए जाने वाले स्वरोजगार प्रशिक्षणों हेतु भी परामर्श दिया जायेगा। साथ ही विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों द्वारा भी युवाओं को मार्गदर्शित किया जायेगा। रोजगार शिविरों में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा सेल्स मार्केटिंग, बैंकिंग सेवा, मशीन आपरेटर आदि पद हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा। शिविर हेतु युवाओं को कम से कम 10वीं पास एवं उम्र 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। रोजगार शिविर के स्थान व अन्य जानकारियों के लिए स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय (आजीविका मिशन) में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *