टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविधालय इंदौर के अंतर्गत श्री वैष्णव कृषि संस्थान इंदौर के कृषि छात्रों द्वारा ग्राम मालिखेड़ी में किसान संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया। किसान संगोष्ठी में तराना, सुराखेड़ी, कुड़ाना एवं मालिखेड़ी के कृषिदूत एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
संगोष्ठी में विभिन्न बिंदुओं से कृषकों को अवगत कराया गया। जिसमें मधुमक्खी पालन विषय पर प्रो. नरेश धाकड़, एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन पर विभागाध्यक्ष डॉ. युवराज शिंदे, मशरूम की खेती पर डॉ. जगदीश पाटीदार ने प्रस्तुतिकरण दिया। किसान संगोष्ठी लगभग दो घंटे चली, जिसमें किसानों के सवालों का भी निराकरण किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा भोजन का आयोजन किया गया और कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम के लिए समन्वयक डॉ. सुहास माने, मालिखेड़ी ग्रुप के शिवम यादव एवं अन्य कृषिदूत, कुडाना ग्रुप के अमन सिंह एवं अन्य कृषिदूत, सुराखेड़ी ग्रुप के अमन पालीवाल एवं अन्य कृषिदूत, तराना ग्रुप के जीवन सिंह एवं अन्य कृषिदूत का योगदान रहा। प्रो. विनोद धर, समन्वयक श्री वैष्णव कृषि संस्थान के मार्गदर्शन में ये संगोष्ठी आयोजित की गई।
Leave a Reply