ओवर रेट पर बेची जा रही शराब!

Posted by

dewas news

सामाजिक कार्यकर्ता विकास लोखंडे ने की शिकायत

देवास। शहर में कंपोजिट शराब दुकानों पर ओवर रेट में शराब बेचने की शिकायत लंबे समय से की जा रही है। ओवर रेट पर शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग ने पिछले दिनों दुकानों को सील करने की कार्रवाई भी की थी। इसके बावजूद ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत मिल रही है।

जनसुनवाई में सामाजिक कार्यकर्ता विकास लोखंडे ने आवेदन देकर ओवर रेट में शराब बेचने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि कंपोजिट शराब की कई दुकानों पर अभी भी ओवर रेट में शराब बेची जा रही है। दुकानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाई जाना चाहिए। सभी दुकानों पर बिल देने की व्यवस्था की जाए। दुकानों पर निगरानी के लिए आबकारी विभाग के कर्मचारियों की नियुक्ति हो, जिससे शराब दुकानदारों की मनमानी पर रोक लग सके। सामाजिक कार्यकर्ता लोखंडे ने बताया कि ग्राहकों को एमआरपी से अधिक रेट पर शराब बेची जाती है तो इस मनमानी के विरूद्ध आंदोलन भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *