स्काउट एवं गाइड ने दिया स्वच्छता का दिया संदेश

Posted by

dewas news

पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई

देवास। पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती शासकीय नूतन उमावि में मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती, गांधीजी व शास्त्रीजी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

हेमेंद्र निगम काकू ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना जिला मुख्य आयुक्त विष्णु वर्मा, जिला कमिश्नर गाइड राजश्री काले, जिला उपाध्यक्ष एनके जोशी, संगीता वाटसन व जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड ममता सक्सेना के आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर शहर के स्काउट तथा गाइड भी विशेष रूप से उपस्थित थे। जिला संगठन आयुक्त गाइड कोमल चौधरी के नेतृत्व में सभी को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट मनोज पटेल के नेतृत्व में स्वच्छ भारत, स्वच्छ शहर के लिए जागरूकता का संदेश देते हुए रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। रास्ते में जो कचरा था वह भी एकत्रित किया। इस अवसर पर पुष्पा भारती, रिंकू कुशवाह, उर्मिला गुनाया, जसवंतसिंह चावड़ा आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन देवास जिला स्काउट एवं गाइड संघ के सचिव जितेंद्र मंडलोई ने किया। आभार जिला ट्रेनिंग काउंसलर देवकरण सोलंकी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *