स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत सिंगावदा में हुआ कार्यक्रम
देवास। ग्राम सिंगावदा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों व स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही किसानों को कृषि को उन्नत बनाने के लिए तरीके बताए। कार्यक्रम में स्वच्छता का संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगावदा के सरपंच होकमसिंह चौहान ने कृभको के समस्त उत्पाद, गतिविधियों, जनहितैषी कार्यक्रमों की सराहना की। विशेष अतिथि मप्र शासन से सम्मानित प्रगतिशील किसान धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने ग्रामीणों से स्वच्छता को लेकर अधिक से अधिक सजग रहने की अपील की। प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता अभियान से होने वाले लाभों के विषय में किसानों और बच्चों को जागरूक किया।
वरिष्ठ शिक्षक बसंत व्यास ने प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए किए जा रहे कार्यों की किसानों के बीच में चर्चा की। उन्होंने अपने आसपास के परिवेश को साफ रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम और हमारे आसपास का वातावरण साफ रहेगा तो हम बीमारी से बचे रहेंगे।
नेवरी के सरपंच शंकरसिंह ने प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने तथा ग्रामीण परिवेश को स्वच्छ व स्वस्थ करने के लिए ग्रामीणों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। वरिष्ठ शिक्षिका अजयता सर्राफ ने कहा, कि इस प्रकार के कार्यक्रम गांव के लोगों को प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का कृभको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि राहुल पाटीदार ने स्वागत किया। उन्होंने कृभको की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। किसानों को कृभको के जैविक उत्पाद, तरल जैव उर्वरक, सिटी कंपोस्ट, प्राकृतिक पोटाश एवं शिवारिका के उपयोग व उनसे होने वाले फायदे के बारे में बताया। कार्यक्रम में कृभको ने स्वच्छता में उपयोग आने वाली झाड़ू, पोछा, डस्टबिन आदि भेंट की। इस अवसरपर कृभको देवास के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि जेपी पाटीदार, वरिष्ठ शिक्षक सुनील पटेल, पीएसीएस के सहायक प्रबंधक प्रकाशजी, करणसिंह, उमावि सिंगावदा के शिक्षक-शिक्षिकाआें के साथ 200 विद्यार्थी व किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कृभको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि आरके पाटीदार ने किया। वरिष्ठ शिक्षक सुनील पटेल ने माना।
Leave a Reply