सड़कों के संधारण के लिए विशेष अभियान

Posted by

Mp news

एमपीआरआरडीए 26 हजार से अधिक सड़कों का करेगा संधारण

भोपाल। मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत 26 हजार 944 सड़‌कें जिनकी लंबाई 95 हजार 368 किलोमीटर का वर्षा उपरान्त संधारण करने के लिए अभियान 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा।

इस क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपीआरआरडीए दीपक आर्य ने विस्तृत समीक्षा कर परियोजना क्रियान्वयन इकाईयों के महाप्रबंधकों एवं क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों को प्रत्येक गतिविधियों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। समीक्षा में स्पष्ट किया है कि संधारण अभियान का लक्ष्य सड़कों का पूर्ण संधारण कर समुचित कार्यवाही करना है।

प्रदेश में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अंतर्गत कार्यरत इकाई के महाप्रबंधकों एवं क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों ने संधारण अभियान की शुरूआत की एवं पहुंच मार्गों पर संधारण का कार्य प्रारम्भ कराया।

अभियान में निर्मित की गई सड़कों का संधारण 30 नवम्बर तक किया जायेगा। इसके बाद विभिन्न जिलों की विभिन्न इकाइयों में मुख्यालय स्तर के अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे, जिससे कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *