फसल सर्वे की मांग को लेकर भाकिसं ने एसडीएम कार्यालय के गेट पर दिया धरना

Posted by

Share

bagli news

बागली। अतिवर्षा से क्षेत्र में सोयाबीन व मक्का की फसल को नुकसान हुआ है। फसल नष्ट होने से किसान आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। बागली, हाटपीपल्या व उदयनगर तहसील में सर्वे की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम कार्यालय गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रशासन की ओर से सर्वे का लेटर जारी होने पर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।

भारतीय किसान संघ बागली के प्रचार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार ने बताया कि क्षेत्र में फसल को नुकसान हुआ है। हमने नुकसानी के सर्वे की मांग करते हुए धरना दिया। धरना प्रदर्शन में बागली, हाटपीपल्या, उदयनगर के किसान शामिल थे। सर्वे की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा। किसानों ने कहा कि क्षेत्र में सोयाबीन एवं मक्का फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है, लेकिन लगातार ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी ना तो सर्वे दल गठित किया, ना ही सर्वे का आदेश किया।

किसान नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे रहे। तहसीलदार नीरज प्रजापति बागली तहसील की सर्वे दल की टीम गठित का पत्र लेकर आए लेकिन किसानों ने बागली, हाटपीपल्या एवं उदयनगर तीनों तहसीलों के सर्वे दल गठित करने की मांग की।

एक घंटे बाद कलेक्टर से चर्चा कर तीनों तहसीलों के सर्वे का आदेश जारी किया गया। कृषि विभाग अधिकारी, ग्राम सचिव, ग्राम कोटवार की टीम गठित कर बुधवार से सर्वे प्रारंभ करेंगे एवं 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर संभागीय सदस्य बहादुरसिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष हुकम पटेल, जिला सहमंत्री चंपालाल पाटीदार, भगवान पटेल, गणेश रावत, तहसील अध्यक्ष अनिल पाटीदार, शिवशंकर गहलोत, रामनारायण यादव, ओमप्रकाश पाटीदार, सतीश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *