राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने मनाया स्थापना दिवस

Posted by

indore news

संगठन के माध्यम से सनातन धर्म व सनातन संस्कृति के लिए करते हैं कार्य- केदार पाटीदार

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने अपना 12वां स्थापना दिवस देशभर में मनाया। इस दौरान देश के 125 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मप्र में जबलपुर, इंदौर और दमोह में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य शामिल हुए।

इंदौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे के मार्गदर्शन में स्वामी नारायण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। मुख्य अतिथि हिंदू विचारक सुमित हार्डिया थे। निधि राजपुरोहित, डॉ. अजय सिंह, मनजीतसिंह, मनोज पाटीदार, सुनील पुरोहित, संत कोठारी, निरंजन दास व संयोजक केदार पाटीदार की उपस्थिति कार्यक्रम में रही।

कार्यक्रम में केदार पाटीदार ने बताया कि संपूर्ण देश में 12 लाख से ज्यादा संगठन के सदस्य है। यह एक धार्मिक संगठन है, जो सनातन धर्म व सनातन संस्कृति की रक्षा एवं उत्थान के लिए कार्य करता है। यह पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक संगठन है। उन्होंने कहा कि संगठन में केंद्रीय स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक लगभग ढाई हजार कुशल पदाधिकारी, 12 लाख ऑनलाइन तथा इतने ही ऑफलाइन सदस्य है। संगठन विभिन्न प्रकोष्ठों के माध्यम से अपने सेवा प्रकल्पों को पूर्ण करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *