इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर शहर में यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां एक ओर अभियान चलाकर सड़क और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी ओर बेसमेंट में पार्किंग स्थल का अन्य व्यावसायिक उपयोग करने वालों के विरूद्ध भी प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
एसडीएम राऊ विनोद राठौर ने बताया कि बेसमेंट के पार्किंग का व्यावसायिक उपयोग करने पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। गोपुर चौराहा स्थित सांई इलेक्ट्रिकल्स के बेसमेंट को सील किया गया। इसी तरह सिलिकॉन सिटी क्षेत्र में इंदौरी किंग सैलून, मां अन्नपूर्णा भोजनालय व अन्य को पार्किंग की जगह बेसमेंट में दुकान संचालित करने पर इन दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई।
Leave a Reply