मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक देवास ने जिला स्तरीय व्याख्यान माला आयोजित की

Posted by

dewas news

देवास। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक देवास द्वारा केपी कॉलेज में जिला स्तरीय व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन पं. दीनदयालजी की जयंती के रूप किया गया। कार्यक्रम देवास सामरिक समरसता प्रमुख कन्हैयालाल विश्वकर्मा, जिला समन्वयक सचिन सिंपी, ब्लॉक समन्वयक नीलम सोनी, कन्नौद ब्लॉक समन्वयक नीरज द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

dewas news

जिला समन्वयक ने जन अभियान परिषद के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके अंतर्गत समिति, सीएमक्लीडीपी के स्टूडेंट को ग्राम में बोरी बंधान बनाने के लिए प्रेरित किया एवं स्वच्छता के पखवाड़े के अंतर्गत श्रमदान के लिए बताया गया। वर्ष की पांच जयंती के बारे में प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा ने पं. दीनदयालजी के जीवन के संघर्ष के बारे में बताया, कितनी आर्थिक परेशानी होने के बावजूद भी वे आध्यात्म और साहित्य में सबसे आगे रहे। शरीर से निर्बल थे लेकिन मानसिक रूप से, बौद्धिक रूप में काफी आगे रहे। कार्यक्रम में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर दीपक विश्वकर्मा, अनुपमा गौर, पूजा बैरागी, देवेंद्र भंडारी, कृष्णापालसिंह राजपूत, समस्त बीएसडब्ल्यू और एमएसएसडब्ल्यू के विद्यार्थी और नवांकुर संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *