– देवास के कराओके क्लब का अनूठा आयोजन
देवास। कराओके क्लब (केकेसी) देवास ने पितरों को याद करते हुए गीत, गजल एवं भजनों की सुमधुर प्रस्तुति केकेसी के सदस्यों ने दी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की मातृ शक्ति द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इतनी शक्ति हमें देना दाता… भजन की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
केकेसी द्वारा इस बार अनूठा आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम राउंड में भजन एवं गजलों से पितरों को याद किया व दूसरे राउंड में ग्रेट कपूर्स के गीतों को गाया गया, जिसमें किशोर, रफी, मुकेश, लताजी के गीतों के साथ जगजीत सिंह, पंकज उधास एवं गुलाम अली की गजलों को भी गाया गया।
इस अवसर पर क्लब से जुड़े नए सदस्यों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अजय सोलंकी गुरुजी, सुनील मालवीय, विवेक धवले, सुरेंद्रकुमार पांडे, प्रवीण राज सहगल, जीतेन्द्र पंवार, नवीन पुरोहित, शहजाद पठान, हरिराम राजपूत, राजेंद्र वर्मा, अनिल जैन, मुकेश मालवीय, दिलीप तिलक, राजेश देशमुख, दिनेशकुमार सेन, साधना श्रीवास्तव, शबनम पठान, रिचा मालवीय, वंदना पिपलोदिया, कविता शेंडे, संगीता वर्मा आदि गायकों ने शानदार सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार खुमानसिंह बैस, रीना मालवीय, शिवकुमार शेंडे, अशोक श्रीवास्तव, अभिव्यक्ति श्रीवास्तव, नितेश मालवीय, मोदक मालवीय आदि भी उपस्थित रहे। संचालन केकेसी के वरिष्ठ गायक एवं संवरक्षक अजय सोलंकी गुरुजी ने किया एवं आभार जितेद्र पंवार ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी प्रवीण राज सहगल ने दी।
Leave a Reply