प्राकृतिक आपदा से फसलीय नुकसान की सूचना बीमा कंपनी को शीघ्र दे किसान

Posted by

Soyabin

 

विदिशा। जिले के जिन कृषकों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अपनी फसलों का बीमा कराया है। उनकी बीमित फसल यदि अत्यधिक वर्षा या अन्य प्राकृतिक आपदा से फसल में नुकसान संभावित दिख रहा है तो बीमा कंपनी को अविलंब सूचना देना आवश्यक है।

कृषि विभाग के उपसंचालक केएस खपेडिया ने बताया कि विदिशा जिले में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कृषकों की फसलों का बीमा किया गया है। जिले में विगत 3 दिवस में हुई वर्षा से जिन कृषकों की फसलों में नुकसान हुआ है, उन सभी किसान भाइयों से विभाग द्वारा अपील की गई है कि टोल फ्री नंबर 14447 पर अपनी नुकसान की सूचना 72 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं। किसान भाई बीमा कंपनी के पोर्टल NCIP PORTALपर सूचना दर्ज कर सकते है। इस हेतु अपना आधार कार्ड साथ रखे।

गौरतलब हो कि अभी तक जिले के 496 कृषकों ने नुकसान की सूचना बीमा कंपनी को दी है जिसमें से 192 कृषकों का सर्वे भी कर लिया गया है यह प्रक्रिया सतत जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *