देवास। मंदसौर के उत्कृष्ट विद्यालय में संभाग स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता का अयोजन आयोजन किया गया। इसमें देवास जिले से 51 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
देवास जिले को 25 स्वर्ण पदक प्राप्त हुए। इसके आधार पर सर्वाधिक पदक विजेता देवास जिला रहा। खिलाड़ियों में अंडर 14 बालकों में 40 किलो से कम में ध्रुव गवली ने गोल्ड, वैभव कुमावत ने 50 किलो में गोल्ड,14 बालिका हंसिका राठौर ने 56 किलो सिल्वर मेडल, अंडर 17 में 82 किलो कृष्ण यादव ने गोल्ड, अंडर 19 में अक्षत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एमेच्योर कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमावत, खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, संघ की उपाध्यक्ष मीना राव, भावेश नीम, जितेंद्र नागर, अशोकसिंह गौड़, टीम के कोच राजीव चौहान, मैनेजर तरुण परमार, क्षिप्रा खेल प्रभारी यूनुस खान, समन्वयक राजेश बराना ने बधाई दी। सभी चयनित खिलाड़ी अगले महीने इंदौर व ग्वालियर में होने वाली राज्य शालेय कराते प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Leave a Reply