भोपाल। टैलेंट इंडिया एकेडमी विद्यालय भोपाल ने अपने 25 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किए। इस उपलक्ष्य में टैलेंट इंडिया एकेडमी की ओर से दो दिवसीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में भोपाल के शिक्षा साहित्य की ख्याति प्राप्त हस्ती डॉ. विनिता प्रजापति, वरिष्ठ लेखिका व साहित्यकार शोभा कौशल, नंदकिशोर सेवा संस्था की अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य निधि गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि डाॅ. विनीता प्रजापति को पुष्प गुच्छ एवं पुष्प पौधा देकर किया गया। तत्पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। प्रथम जज निर्णायक डाॅ. प्रजापति एवं द्वितीय जज निर्णायक शोभा कौशल थीं। तृतीय रूचि जी थीं। टैलेंट इंडिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रथम दिवस विभिन्न वेशभूषा में सुंदर प्रस्तुति दी गई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की प्रस्तुति के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. प्रजापति ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में बताया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में 260 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रथम रामलला दरबार श्रीराम की छवि, द्वितीय हनुमानजी व तृतीय राष्ट्रपति, चतुर्थ प्रधानमंत्री व पांचवें नंबर पर मोर की वेशभूषा में शामिल प्रतिभागी को इनाम मिला।
इस अवसर पर शिक्षिका ज्योति खरबंदा, मनीषा जैन, निशा पाटिल, सुनीता रापरतिवार, माधुरी इंगले, स्वाति दाढ़कर, गायत्री सिंह, साक्षी कटारिया, प्रियंका राठौड़, मान्या चंदवानी, मयूरी राठौड़, श्रीमती शर्मा, प्रेरणा जोशी, मोनिका घोष, मोनिका कौशल, टैलेंट इंडिया एकेडमी के कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों के अभिभावक, परिजन एवं पत्रकार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया। आभार प्राचार्य निधि गुप्ता ने माना।
Leave a Reply