बागली (हीरालाल गोस्वामी)। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार बागली विकासखंड के संकुल कन्या हाईस्कूल बागली के जन शिक्षा केंद्र उत्कृष्ट बालक माध्यमिक विद्यालय बागली एवं कन्या बागली अंतर्गत समस्त विद्यालयों के कक्षा 1 व 2 तथा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का माह सितंबर का शैक्षिक संवाद सीएम राइज बागली/हाई स्कूल बागली परिसर में रखा गया।
जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद हेतु सहजकर्ता बी योगेश तिवारी, नेहा श्रीवास्तव, इंदर गोठी, कीर्ति पंचोली, सह सहजकर्ता अजय गुप्ता, शिवचरण भटुनिया, संजय सोनी ने शैक्षिक संवाद माह सितंबर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सुझावित अकादमिक विषय पर चर्चा हेतु प्रदाय कार्ययोजना एवं विषय अनुसार संपन्न करवाया।
उपस्थित सभी शिक्षकों ने विद्यालय और कक्षा परिप्रेक्ष्य से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए उन पर चर्चा की। सभी प्रतिभागियों ने संवाद के अंत में चर्चा की गुणवत्ता पर फीडबैक दिया तथा यह भी कहा की संवाद सत्र की सीख को अपनी कक्षा में लागू करेंगे ताकि विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक कक्षा में सीखने के लिए एक रोचक, सक्रिय और आनंदमयी वातावरण का निर्माण किया जा सके। संवाद सत्र आयोजन के दौरान बीआरसी कय्यूम खां बनारसी, संकुल प्राचार्य वासुदेव जोशी, बीएसी आशीष सिसौदिया द्वारा चारों कक्षों का अवलोकन किया गया।
Leave a Reply