देवास। राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता थांगता का आयोजन मणिपुर में दिसंबर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले के दो खिलाड़ियों का चयन
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आधार पर किया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन दतिया में 20 सितंबर को किया गया था। इसमें 9 संभाग के 183 बालक-बालिकाओं ने 14 ,17 व 19 वर्ष आयु समूह में अपने खेल का प्रदर्शन किया। उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के चार खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका माइनस 41 में पूर्णा उपाध्याय ने स्वर्ण पदक, हंसिका राठौर ने माइनस 53 में स्वर्ण पदक, अनुश्री पटेल ने माइनस 49 में कांस्य पदक बालक 44 किलो में ध्रुव गवली ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
खिलाड़ियों के कोच व जिला थांगता संघ के अध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया, कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी दिसंबर में मणिपुर में आयोजित राष्ट्रीय थांगता प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।जिला थांगता संघ द्वारा तुकोजीराव पवार स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस उपलब्धि पर एमेच्योर कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमावत, भारत विकास परिषद की अध्यक्ष मीना राव, वूशु कार्पोरेशन के अध्यक्ष जितेंद्र नागर, गटका संघ के सह सचिव तरुण परमार, खेल व युवक कल्याण विभाग देवास समन्वयक युनूस खान, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना, ग्राम पंचायत क्षिप्रा के सरपंच, कमल राठौर, केदार पटेल, खेल व युवक कल्याण अधिकारी हेमंत सुवीर, इंद्रनील बनर्जी, संयोजक भावेश नीम, हर्ष चौहान ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
Leave a Reply