- मोदीजी हैं प्रेरणा के स्त्रोत, बड़े होकर उनके समान बनने की है इच्छा
- कार्टून फिल्म देखने के बजाय समाचार चैनल पर मोदीजी के सुनता है भाषण
टोंकखुर्द। आजकल के बच्चे टीवी पर कार्टून फिल्म देखते हैं या गेम खेलकर अपना खाली समय पास करते हैं, लेकिन हम बात करें नगर के पांच वर्षीय चित्रांशसिंह (पिंकू) ठाकुर की तो इस बालक के लिए फिल्मी हीरो या क्रिकेट खिलाड़ी प्रेरणा स्त्रोत नहीं है, बल्कि इस बालक को प्रभावित किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। बाल मन में मोदीजी ऐसे बसे हैं कि यह बालक उनके ही समान बनना चाहता है। वह मोदीजी से मिलना भी चाहता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों में बहुत अधिक लोकप्रिय है। चित्रांश की उम्र बहुत कम है, लेकिन वह मोदीजी के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित है। खास बात यह है कि चित्रांश का जन्मदिन भी मोदीजी के जन्मदिन के एक दिन बाद 18 सितंबर को आता है। चित्रांश के पिता विजेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया कि पिंकू ने जन्मदिन पर अपने लिए मोदीजी के समान कुर्ता-पायजामा मंगवाया। घर पर भी मोदीजी की तस्वीर लगवाई। सुबह स्कूल जाने से पहले भी वह टीवी पर मोदीजी को जरूर देखता है। जब भी प्रधानमंत्री मन की बात कहते हैं तो पिंकू उन्हें मन लगाकर सुनता है। मोदीजी के जीवन परिचय से जुड़ी किताबें भी उसने मंगवाई है। हमें भी अच्छा लगता है कि प्रधानमंत्री को उसने अपना प्रेरणास्त्रोत बनाया है। चित्रांश टीवी पर कार्टून फिल्म देखने की बजाय समाचार चैनल देखना पसंद करता है और उसमें भी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम उसे पसंद है। चित्रांश ने बताया कि मुझे भी बड़ा होकर मोदीजी जैसा बनना है। मुझे उनसे मिलना भी है।
Leave a Reply