- आबकारी विभाग ने बरोठा व प्रताप नगर में दो प्रकरण दर्ज किए
देवास। जिले में आबकारी विभाग excise office द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन और विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल ने वृत्त देवास (ब) में अलसुबह ग्राम बरोठा एवं प्रताप नगर में दबिश दी। इसमें एक एक्टिवा वाहन से 15 लीटर हाथ भट्टी शराब का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को बरोठा से पकड़ा तथा प्रताप नगर देवास से एक व्यक्ति से 25 लीटर हाथ भट्टी की शराब बरामद की गई। दोनों आरोपितों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
इसे भी पढे – संदिग्ध स्थानों पर आबकारी विभाग ने की सर्चिंग 👇
https://newsoneclick.com/archives/27186
जब्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 58 हजार रुपए है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आबकारी आरक्षक आशीष गुप्ता, सैनिक किशोर सिसौदिया शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply