खेत में कटी हुई सोयाबीन की फसल को नुकसान
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)।
क्षेत्र में सोमवार बूंदाबांदी के साथ झमाझम वर्षा शुरू हुई, जो 1 घंटे तक चलती रही। क्षेत्र में सोयाबीन फसल की कटाई चल रही है। जिन किसानों की सोयाबीन कटकर खेत में डेहरी लगी हुई थी, उन किसानों की फसल तेज वर्षा से भीग गई।
वर्षा ने उन किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है, जिन किसानों के खेत में कटी हुई सोयाबीन रखी है। अधिक पानी गिर जाने से सोयाबीन खराब होने का किसानों को अंदेशा बना हुआ है। सोमवार सुबह तेज धूप निकली। तेज धूप के बाद दोपहर में तेज वर्षा का दौर शुरू हुआ जो 4 बजे तक चलता रहा।
Leave a Reply