– बिजली कंपनी की नई एमडी रजनी सिंह ने ली विभागाध्य़क्षों की मीटिंग
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की नई प्रबंध निदेशक (एमडी) रजनी सिंह ने सोमवार को पोलोग्राउंड सभागार में विभागाध्यक्षों की मीटिंग ली।
उन्होंने कहा कि शासन के अनुसार उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति करना है। यदि मौसम बिगड़ने के कारण कहीं अवरोध की स्थिति बने तो कम समय में आपूर्ति बहाली की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली सेवा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुश्री सिंह ने कहा कि नए कनेक्शन, सीएम हेल्प लाइन, 1912, ऊर्जस एप, ऊर्जस पोर्टल इत्यादि पर नियमित रूप से जिले, सर्कल के अलावा मुख्यालय के अधिकारी संज्ञान ले। एमडी ने रबी सीजन की तैयारी पर विशेष ध्यान देने को कहा, क्योंकि सीजन प्रारंभ होने में अब कुछ ही दिन शेष है।
सुश्री सिंह ने ग्रिड, ट्रांसफार्मर, लाइनों की क्षमता विस्तार आदि कार्यों को समय पर एवं गुणवत्ता नियमपालन के साथ करने के निर्देश भी दिए। सभी पात्र उपभोक्ताओं को समय पर सब्सिडी मुहैया कराने को कहा गया।
इस अवसर पर निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता समेत विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply