अजाक्स ने पुरानी पेंशन एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Posted by

Dewas news

देवास। मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) देवास द्वारा जिला अध्यक्ष आरआर हरियाले के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली, उच्च पदों के प्रभार में वरिष्ठता के आधार पर रोस्टरवार आरक्षण, बैकलॉग पदों की पूर्ति, आउटसोर्स प्रथा समाप्त, अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण, न्यायिक सेवाओं में अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्गों की नियुक्ति में आरक्षण का पालन करने एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना को ज्ञापन सोपा गया।

ज्ञापन के दौरान संभागीय सचिव विक्रम परमार, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष देवकरण सोलंकी, जिला महासचिव संतोष हरियाले, शिवचरण अंगोरिया जिला सचिव दिनेश जीनवाल, एपी पारस, जगदीश मालवीय, महेश राठौर, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र परमार, जिला प्रवक्ता डॉ. दिनेश कोगरे, देवास ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल मालवीय, टोंकखुर्द ब्लाक अध्यक्ष राकेश सोलंकी, सोनकच्छ ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत सिंह बामनिया, बागली ब्लॉक अध्यक्ष नंदराम लिलोरिया, टोंकखुर्द तहसील अध्यक्ष नारायणसिंह मालवीय, हाटपिपलिया तहसील अध्यक्ष परमानंद पिपलोदिया, पूर्व तहसील अध्यक्ष पीरुलाल मालवीय, कन्नौद तहसील अध्यक्ष नंदलाल हरियाले, सतवास तहसील अध्यक्ष महेश भास्कर, ईश्वरसिंह मालवीय, नरेंद्र जाटव, तेलमसिंह मोरे, सुरेश गनेरिया, महेश कुमारे, महेंद्र परमार, लालसिंह जमुनिया, जितेंद्र मालवीय, कमलसिंह भूरिया, रमेश सिंदल, अनोखीलाल राजोरिया, लाखनसिंह सोजतिया आदि उपस्थित थे।

ज्ञापन का वाचन जिला सचिव (प्रशासन) रामनारायण गोयल के द्वारा किया गया एवं आभार जिला महासचिव मोहन भास्कर के द्वारा माना गया
यह जानकारी जिला सचिव (प्रशासन) रामनारायण गोयल द्वारा दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *