देवास जिले के शासकीय 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 199 हेल्थ एंड वेलनेस सेेंटर पर मिल रही टेलीकंसल्टेशन सुविधा
देवास। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश की समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर में टेलीमेडिसीन सुविधा दी जा रही है। देवास जिले में भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से चिकित्सक/विशेषज्ञ से सीधा संवाद स्थापित कर नागरिक टेली कंसल्टेशन के माध्यम से परामर्श एवं उपचार की सुविधा का लाभ ले रहे हैं।
बागली ब्लॉक के ग्राम बावड़ीखेड़ा की सायता विश्राम ने टेलीमेडिसीन सुविधा का लाभ लेकर चिकित्सीय परामर्श लिया और उपचार कराया।
श्रीमती सायता गर्भावस्था के दौरान कुछ समस्या होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर पहुंची, जहां ड्यूटी नर्सिंग ऑफीसर सुलेखा हरदाना द्वारा उनकी पूर्व में करायी गयी जांच और सोनोग्रॉफी रिपोर्ट देखी। शासन की महत्वकांक्षी योजना टेलीकंसल्टेशन सुविधा अंतर्गत वीडियो काॅल कर प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. इंदु पांडे से बात करवायी और रिपोर्ट देखने के पश्चात चिकित्सकीय परामर्श और उपचार प्रदान किया।
देवास जिले के 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजनास, आमला, अमलाताज, बाईजगवाड़ा, बावड़ीखेड़ा, भौंरासा, चौबाराधीरा, डबलचौकी, डोकाकुई, हरणगांव, कमलापुर, कांटाफोड़ कुसमानिया, लोहारदा, नेमावर, पानीगांव, पीपलरावां, पुंजापुरा, रतनपुर, संदलपुर, उदयनगर में टेलीकंसल्टेशन और 199 हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टरों में ई-संजीवनी के माध्यम से मरीजों को सीएचओ के माध्यम से टेली मेडिसीन की सुविधा चिकित्सक/विशेषज्ञ से सीधा ऑडियो-विजुअल संवाद स्थापित कर परामर्श एवं उपचार की सुविधा ले सकते हैं। टेलीकंसल्टेशन सुविधा शासन की महत्वकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से प्रदेश की ग्रामीण जनता को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से टेलीकंसलटेशन सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।
Leave a Reply