देवास। सोयाबीन, गेहूं एवं चने केे समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी सहित किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह बैस के नेतृत्व में गुरुवार को किसान आंदोलन किया गया। किसानों ने रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
श्री बैस ने बताया, कि किसान आंदोलन की शुरुआत कृषि उपज मंडी प्रांगण 2 से भगवान बलराम एवं अन्नदाता के हल की पूजा-अर्चना के साथ हुई। बड़ी संख्या में किसान बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, जेसीबी, मोटर साइकिल पर सवार थे। कई किसान रैली में पैदल चलते हुए नारे लगा रहे थे। किसान रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई, कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपए से 6500 रुपए प्रति क्विंटल करें। गेहूं का समर्थन मूल्य 3000 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। देशी चने का भाव 10 हजार रुपए से 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। साथ ही किसानाें को गेहूं की फसल के समय पर्याप्त खाद एवं बिजली समय पर दी जाए। अधिग्रहण हुई जमीन का मुआवजा 4 गुना किया जाए। देवास जिले में लैंड पुलिंग योजना समाप्त की जाए। ज्ञापन में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
Leave a Reply