कलेक्टर ने छात्र -छात्राओं के साथ किया शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधारोपण

Posted by

Share

Dewas news

देवास। शंकरगढ़ पहाड़ी पर टीएसीसी लिमिटेड के सहयोग से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ 1000 पौधे लगाकर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया।

उक्त जानकारी देते हुए बीआरसी किशोर वर्मा ने बताया, कि पौधारोपण कार्यक्रम में टीएसीसी लिमिटेड के साथ उद्योग, राजस्व, शिक्षा विभाग एवं वन विभाग की सहभागिता रही। इसके साथ ही एवरेस्ट स्कूल, सांदीपनि स्कूल राजोदा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -3 के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की।
इससे पूर्व भी टीएसीसी लिमिटेड ने 5 सितंबर को 1000 पौधों का रोपण किया था।

आज के पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति, डीएफओ प्रदीप मिश्रा, एसडीएम बिहारी सिंह, डीईओ हरिसिंह भारती, डीपीसी प्रदीप जैन एवं टीएसीसी लिमिटेड से अनूप नैयर, एसएन श्रीवास, डॉ. सैनी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *