खजराना मंदिर में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

Posted by

indore news

श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए संपन्न हुई प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार आइडियल स्कूल को मिला

इंदौर। कलेक्टर एवं श्री गणपति मंदिर प्रबंध समिति खजराना इंदौर के सह अध्यक्ष आशीष सिंह के निर्देश पर श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव में इंदौर शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिये धार्मिक एवं सांस्कृतिक नृत्य कला प्रतियोगिता का आयोजन खजराना गणेश मंदिर में किया गया। इसमें अनेक स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। विजेता स्कूलों को पुरस्कृत भी ‍किया गया।

श्री गणपति मंदिर प्रबंध समिति खजराना स्थित प्रवचन हॉल में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव में शालेय विद्यार्थियों द्वारा धार्मिक नृत्य, नाटकों की प्रस्तुति दी गई। इसमें चमेली देवी स्कूल, सिका स्कूल, आइडियल एकेडमी, अल्पाइन स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य पुजारी अशोक भट्ट, पुजारी विनीत भट्ट, निर्णायक समिति व मुख्य अतिथि कथक गुरु डॉ. रागिनी मक्कर, मूर्तिकार खांडेराव पंवार एवं आयोजन के मुख्य दानदाता के रूप में विकास अग्रवाल और दीपक अग्रवाल उपस्थित थे। प्रथम पुरस्कार आइडियल स्कूल, द्वितीय पुरस्कार चमेलीदेवी स्कूल, तृतीय पुरस्कार सिका स्कूल व चतुर्थ पुरस्कार अल्पाइन स्कूल को दिया गया। प्रस्तुति देने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मान के साथ भोजन प्रसादी कराकर दर्शन भी कराए गये।

मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट द्वारा प्रेरक उदबोधन में कहा, कि अटूट विश्वास एवं आस्था के साथ मेहनत की जाये तो सफलता अवश्य मिलेगी। मुख्य अतिथि डॉ. रागिनी मक्कर द्वारा बताया गया कि सच्चे भाव से लिया गया संकल्प सफलता के द्वार खोलता हैं। विश्वास के साथ अपने कार्य करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *