मध्यप्रदेश अजाक्स की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

Posted by

dewas news

बैठक 24 सितंबर को पूना पैक्ट अधिकार दिवस मनाने की तैयारी को लेकर आयोजित की गई

देवास। प्रांतीय आदेश अनुसार चरणवद के तृतीय चरण की रविवार को रैली, ज्ञापन एवं 24 सितंबर को पूना पैक्ट धिक्कार दिवस मनाने हेतु अजाक्स जिला अध्यक्ष आरआर हरियाले की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि संभागीय सचिव विक्रम सिंह परमार थे।

इस अवसर पर पूर्व तहसील अध्यक्ष हाटपिपलिया पीरूलाल मालवीय का पुष्पहार व शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया। बैठक में उपस्थित अजाक्स पदाधिकारी जिला महासचिव संतोष हरियाले, जिला सचिव शिवचरण अंगोरिया, जिला प्रवक्ता जयनारायण पेटारी, ब्लॉक अध्यक्ष सोनकच्छ यशवंत बामनिया, नव नियुक्त जिला सचिव महेश राठौर, देवकरण मालवीय, जगदीशचंद्र बामनिया, दिनेश कलेसरिया, माधवसिंह गोयल, शिवकुमार हरियाले, दीपक वर्मा, महेंद्र पवार, रमेश सिंदल, लक्ष्मणसिंह परमार, शिव कुमार हरियाले, अंबाराम पेठारी, कृष्णकांत पेठारी, प्रिंस हरियाले, डॉ. रवि कुमार हरियाले आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

आभार प्रहलाद जाटव ने माना। संचालन तहसील अध्यक्ष कन्नौद नंदलाल हरियाले ने किया। यह जानकारी मध्यप्रदेश अध्यक्ष के शिवचरण अंगोरिया ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *