निरक्षर को साक्षर बनाना ईश्वरीय कार्य- डॉ. राकेश दुबे

Posted by

news

ब्लॉक स्तरीय उल्लास नव भारत साक्षरता महासम्मेलन आयोजित

देवास। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत देवास ब्लॉक स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन शासकीय श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक विद्यालय परिसर में हुआ। इसमें साक्षरता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

ब्लॉक प्रौढ़ शिक्षा समन्वयक गिरधर त्रिवेदी ने बताया कि राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के नियंत्रक डॉ. राकेश दुबे के मुख्य आतिथ्य, उर्वशी श्रीवास्तव, प्रमोद पानसे, डीपीसी प्रदीप जैन, बीईओ अजय सोलंकी, बीआरसी किशोर वर्मा, अशासकीय विद्यालय के नोडल मकसूद अली इनोवेटिव स्कूल, अजीज कुरैशी सीटी कान्वेंट स्कूल, वर्षासिंह नेगी प्रदेश सचिव संस्था महात्मा मध्यप्रदेश, अभिमन्यु यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी, शैलेष पाटीदार जिला प्रौढ़ शिक्षा सह समन्वयक, गोवर्धनसिंह चंदेल रोटरी क्लब अध्यक्ष देवास के आतिथ्य में समारोह आयोजित किया गया।

महासम्मेलन में शिक्षार्थी, नव साक्षर, अक्षर साथी, नोडल अधिकारी, पूर्ण साक्षर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि, नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य, स्वयं सेवक, संकुल सह समन्वयक, विकासखंड के सभी जनशिक्षक एवं समस्त शैक्षिक अमले की उपस्थिति में आयोजित किया गया। ज्ञान का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माता सरस्वती का पूजन कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

mp news

महासम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण भोपाल, राज्य शिक्षा केंद्र के नियंत्रक डॉ. राकेश दुबे ने कहा कि असक्षर को साक्षर बनाना ईश्वरीय कार्य है और इस कार्य में संलग्न सभी साथियों को वह ईश्वरीय अवतार के रूप में देखते हैं जो शून्य बजट में सभी कार्यों को संपन्न कर महासम्मेलन को आयोजित कर रहे हैं। समाज को निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देने वाले सभी अक्षर साथियों एवं संकुल सह समन्वयक की टीम उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनके कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जाना चाहिए। स्वयंसेवी भावना के साथ कार्य करके साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करने की बात कहते हुए कहा कि हमारा ब्लॉक, हमारा देवास एवं हमारा मध्यप्रदेश देश में प्रथम पायदान पर पूर्ण साक्षर बनकर परिलक्षित हो, देवास टीम की प्रशंसा करते हुए ब्लॉक प्रौढ़ शिक्षा समन्वयक गिरधर त्रिवेदी को राज्य स्तरीय टी.एल.एम. कोऑर्डिनेटर का दायित्व सौंपा गया।

देवास जिले में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की जिम्मेदारी भी दी गई। आयोजन के दौरान संकुल सह समन्वयक,नोडल अधिकारी, अक्षर साथियों, पूर्व नोडल अधिकारियों, उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करने वाले शैक्षिक अमले को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

संस्था महात्मा मध्यप्रदेश, इनरविल क्लब, रोटरी क्लब देवास को उनके उत्कृष्ट कार्यों के प्रति सम्मानित किया गया। इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, सिटी कान्वेंट स्कूल मुखर्जी नगर, विश्वकर्मा हाईस्कूल, सांदीपनी स्कूल राजोदा, एडवांस एकेडमी सिया, श्रीशिवम एकेडमी सिया, सरस्वती ज्ञान मंदिर अमरपुरा को उनके अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया गया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय एकीकृत शाला अमरपुरा के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत साक्षरता के महत्व को दर्शाती लघु नाटिका को पुरस्कार प्रदान किया गया। रामबाबू विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत साक्षरता गीत की सराहना करते हुए कार्यक्रम अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सक्रिय रूप से जितेंद्रसिंह ठाकुर, मनोज शुक्ला, अमित कुमार खरे, मनोजसिंह सोलंकी, जसवंतसिंह रावत, नरेंद्रसिंह ठाकुर, उमेश मोदी, मनोज पटेल, तूफानसिंह यादव, संजय मालवीय, आशीष परिहार, परवीन शेख, वंदना चटकले, दुर्गा जोशी, सुशील पाल, सपना श्रीवास्तव, विक्रम मालवीय, समंदरसिंह चौहान आदि का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला विधि अधिकारी सहज सरकार ने किया एवं समस्त अतिथियों के प्रति आभार बीआरसी किशोर वर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *