शारदीय नवरात्रि उत्सव नजदीक और माता टेकरी पर शुरू नहीं हुए काम- कांग्रेस

Posted by

mata mandir dewas

देवास। माता टेकरी पर शारदीय नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों से बड़ी संख्या में दर्शन करने आते हैं। शारदीय नवरात्रि उत्सव शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं लेकिन अभी तक चामुंडा देव प्रबंध संस्थान ने माता टेकरी पर कोई काम प्रारंभ नहीं किया है जबकि हर वर्ष नवरात्रि के पूर्व ही सुविधाओं को लेकर एवं सुंदरता को लेकर युद्ध स्तर पर काम प्रारंभ हो जाता है।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि माता टेकरी पर बहुत सारी कमियां हैं, जिन्हें चामुंडा देव प्रबंध संस्थान ने समय रहते ठीक करना चाहिए। सबसे बड़ी समस्या है बारिश आने पर दर्शनार्थियों शारदीय नवरात्रि उत्सव नजदीक और माता टेकरी पर शुरू नहीं हुए काम- कांग्रेस

देवास। माता टेकरी पर शारदीय नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों से बड़ी संख्या में दर्शन करने आते हैं। शारदीय नवरात्रि उत्सव शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं लेकिन अभी तक चामुंडा देव प्रबंध संस्थान ने माता टेकरी पर कोई काम प्रारंभ नहीं किया है जबकि हर वर्ष नवरात्रि के पूर्व ही सुविधाओं को लेकर एवं सुंदरता को लेकर युद्ध स्तर पर काम प्रारंभ हो जाता है।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि माता टेकरी पर बहुत सारी कमियां हैं, जिन्हें चामुंडा देव प्रबंध संस्थान ने समय रहते ठीक करना चाहिए। सबसे बड़ी समस्या है बारिश आने पर दर्शनार्थियों के रुकने की। वर्तमान में जो परिक्रमा मार्ग पर शेड बनाए हैं, वह पर्याप्त नहीं है जबकि पूरी परिक्रमा मार्ग पर शेड होना चाहिए। इसी के साथ जो शेड जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं उन्हें भी ठीक किया जाना चाहिए।

वर्तमान में सीढ़ी मार्ग पर नीचे की ओर सुविधाघर बना है, उसके बाद टेकरी पर पहुंचने के पश्चात एक सुविधा घर वहां बना है, वह सुविधा कर इतना छोटा है कि नवरात्रि के दौरान अत्यधिक भीड़ वहां होती है। यहां सबसे ज्यादा परेशानी माता-बहनों को उठाना पड़ती है, क्योंकि एक ही जगह छोटे-छोटे दो सुविधाघर बना दिए गए हैं। एक सुविधाघर जगह देखकर बनाया जाए। दूसरा सुविधाघर रपट मार्ग के बीच में बना हुआ है वह सुविधाघर भी जीर्णशीर्ण अवस्था में है। इसे भी नवरात्रि के पूर्व ठीक किया जाएं। वही रैलिंग एवं मंदिर का रंग रोगन अभी तक शुरू नहीं हुआ है वह भी शीघ्र किया जाए।

कांग्रेस ने कहा कि मां चामुण्डा मंदिर के सामने बारिश में दर्शनार्थी भीगते हैं, जिसके लिए समुचित व्यवस्था जरूरी है।
अन्नपूर्णा मंदिर पर बारिश में न सिर्फ पुजारी भीगते हैं बल्कि मंदिर में पानी जाता है जिसके लिए कई बार
कहा जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। श्री राजानी व शर्मा ने कहा कि रपट मार्ग से चढ़ने के बाद जब ऊपरी ओर पहुंचते हैं तब सामने प्रसादालय बना है उसके ग्राउंड फ्लोर पर जगह-जगह दरार आ चुकी है जहां से पानी सीधा नीचे भोजनालय में गिरता है। उस छत की भी मरम्मत होना चाहिए वहां पर एक ऊपर बड़ा शेड बनाना जाए। कांग्रेस ने मांग की है कि शीघ्र ही माता टेकरी पर विकास के काम शुरू की जाए।के रुकने की। वर्तमान में जो परिक्रमा मार्ग पर शेड बनाए हैं, वह पर्याप्त नहीं है जबकि पूरी परिक्रमा मार्ग पर शेड होना चाहिए। इसी के साथ जो शेड जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं उन्हें भी ठीक किया जाना चाहिए।

वर्तमान में सीढ़ी मार्ग पर नीचे की ओर सुविधाघर बना है, उसके बाद टेकरी पर पहुंचने के पश्चात एक सुविधा घर वहां बना है, वह सुविधा कर इतना छोटा है कि नवरात्रि के दौरान अत्यधिक भीड़ वहां होती है। यहां सबसे ज्यादा परेशानी माता-बहनों को उठाना पड़ती है, क्योंकि एक ही जगह छोटे-छोटे दो सुविधाघर बना दिए गए हैं। एक सुविधाघर जगह देखकर बनाया जाए। दूसरा सुविधाघर रपट मार्ग के बीच में बना हुआ है वह सुविधाघर भी जीर्णशीर्ण अवस्था में है। इसे भी नवरात्रि के पूर्व ठीक किया जाएं। वही रैलिंग एवं मंदिर का रंग रोगन अभी तक शुरू नहीं हुआ है वह भी शीघ्र किया जाए।

कांग्रेस ने कहा कि मां चामुण्डा मंदिर के सामने बारिश में दर्शनार्थी भीगते हैं, जिसके लिए समुचित व्यवस्था जरूरी है।
अन्नपूर्णा मंदिर पर बारिश में न सिर्फ पुजारी भीगते हैं बल्कि मंदिर में पानी जाता है जिसके लिए कई बार कहा जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। श्री राजानी व शर्मा ने कहा कि रपट मार्ग से चढ़ने के बाद जब ऊपरी ओर पहुंचते हैं तब सामने प्रसादालय बना है उसके ग्राउंड फ्लोर पर जगह-जगह दरार आ चुकी है जहां से पानी सीधा नीचे भोजनालय में गिरता है। उस छत की भी मरम्मत होना चाहिए वहां पर एक ऊपर बड़ा शेड बनाना जाए। कांग्रेस ने मांग की है कि शीघ्र ही माता टेकरी पर विकास के काम शुरू की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *