उन्नत किस्म के बीजारोपण से ही फसल में पैदावर अधिक होगी

Posted by

Share

farmer

ग्राम छोटी चुरलाय के खेत पर प्रदर्शन प्लाट का वैज्ञानिकों ने किया अवलोकन

देवास। विकासखंड देवास के ग्राम छोटी चुरलाई में प्रगतिशील कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत के खेत पर सोयाबीन की नवीनतम उन्नत किस्म एनआरसी-142 के प्रदर्शन प्लॉट का अवलोकन किया गया।

इस दौरान राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र इंदौर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. बीयू दुपारे, कृषि उप संचालक गोपेश पाठक, कृषि सहायक संचालक लोकेश गंगराड़े एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राहुल जायसवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फसल फलियों से भरपूर पाई गई।

soyabean

कृषक श्री राजपूत ने बताया, कि समय के साथ किसानाें को बीज की उन्नत वैरायटी पर ध्यान देना चाहिए। अगर बीज उन्नत होंगे तो फसल स्वस्थ्य रहेगी और उत्पादन भी अधिक होगा। उन्नत एवं समन्वित कृषि तकनीक के प्रयोग से ही हमारे खेत में फसल फलियों से भरपूर है। इसके लिए कृषि विभाग एवं सोयाबीन अनुसंधान केंद्र का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *