डोल के आगे नृत्यांगनाओं ने किया मनमोहक नृत्य
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस पर नगर में सुसज्जित डोल ग्यारस का चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों से निकाला गया। अपने-अपने मंदिर से होते हुए पुरानी कचहरी पर सभी डोल इकट्ठा हुए।
वहां नगर के वसूली पटेल यशवंतसिंह राजपूत व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर परसाई संजय जोशी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद सभी डोल नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गऊघाट पहुंचे, जहां आरती पूजा कर वापस मंदिरों में लाया गया। रास्ते में महिलाओं के द्वारा डोल की पूजा की गई।
डोलों के सामने नृत्यांगनाओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। माली समाज की डोल में भजन गायक आयुष माली ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कुमावत समाज, ठाकुर समाज, माली समाज, यादव समाज, ब्राह्मण समाज, मालवीय समाज, राम मंदिर के डोल व कई छोटे मंदिरों के डोल निकाले गए। समाज के वरिष्ठों का नगर परिषद द्वारा साफा व हार पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वसूली पटेल यशवंतसिंह राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, पार्षद सचिन यादव, पार्षद सुरेश मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि विनोद डोडिया, पार्षद प्रतिनिधि संदीप चावड़ा, जमनालाल माली, अनिल चावड़ा, जगदीश माली, भगवानसिंह कामदार, प्रदीप ठाकुर, मुकेश कुमावत, मौसम माली सहित नगरवासी उपस्थित रहे।
Leave a Reply