अंतर विद्यालय स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित

Posted by

 games

क्षिप्रा (राजेश बराना)। सहोदय संगठन के अंतर्गत आने वाले सीबीएससी विद्यालयों की अंतर विद्यालय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन निजी स्कूल हुआ। जिसमे 11 विद्यालय के 100 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के अंतर्गत टेनासिटी स्केटिंग, रोलर स्केटिंग व इनलाइन स्केटिंग में 13,14 व 15 वर्ष आयु समूह के मुकाबले आयोजित किये गए। अंकों के आधार पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के कोच सचिन शर्मा थे।

द्वितीय स्थान पर पायोनियर स्कूल की टीम रही व तीसरा स्थान पर ज्ञान सागर रहा। प्रतियोगिता के अंत में स्कूल के चेयरमैन किशोर जायसवाल,
प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी व सेंटर हेड सपना मैडम ने बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र बाटे।

कार्यक्रम में खेल व युवा विभाग देवास के निर्णायक युनुस खान, दीपक बामनिया, हर्ष चौहान, तन्मय मेहता, विजय मालवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के खेल अधिकारी राजीव चौहान द्वारा किया गया। आभार वाइस प्रिंसिपल महेंद्र पाटीदार ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *