अवैध शराब संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई

Posted by

excise department dewas

आबकारी विभाग ने दर्ज किए दो प्रकरण

देवास। जिले में आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध रूप से शराब संग्रहण, परिवहन और विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा देवास शहर में होटल, ढाबों एवं संदिग्ध स्थान जिसमें होटल, जंगल, नागूखेड़ी, आवास नगर, न्यू देवास, गजरा गियर्स कंपनी के पास बस्ती में एवं केरनखेड़ी आदि स्थानों पर सर्चिंग की गई। इसमें 14 केन बीयर, 65 पाव देशी मदिरा जब्त की गई। कार्रवाई में 2 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 6 हजार 650 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *