आबकारी विभाग ने दर्ज किए दो प्रकरण
देवास। जिले में आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध रूप से शराब संग्रहण, परिवहन और विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा देवास शहर में होटल, ढाबों एवं संदिग्ध स्थान जिसमें होटल, जंगल, नागूखेड़ी, आवास नगर, न्यू देवास, गजरा गियर्स कंपनी के पास बस्ती में एवं केरनखेड़ी आदि स्थानों पर सर्चिंग की गई। इसमें 14 केन बीयर, 65 पाव देशी मदिरा जब्त की गई। कार्रवाई में 2 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 6 हजार 650 रुपए है।
Leave a Reply