बेहरी(हीरालाल गोस्वामी)। रामदेवजी की दशमी पर मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। शाम को चल समारोह निकलेगा। इसमें अखाड़े के उस्ताद करतब दिखाएंगे।
बेहरी क्षेत्र में रामदेवजी के दशमी पर उत्साह का वातावरण है। दो प्राचीन स्थानों पर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। दोनों स्थानों पर चल समारोह निकाला जाएगा। प्रथम चल समारोह यादव मोहल्ले स्थित रामदेवजी मंदिर परिसर से निकलेगा व दूसरा चल समारोह खेड़ापति हनुमान मंदिर के निकट बने रामदेवरा स्थान से निकलेगा।
सुबह से ही श्रद्धालु अपने-अपने घरों में रामदेवजी की पूजा कर मंदिर में पूजा करने गए। मान्यता यह है कि इस दिन दाल-बाटी एवं चूरमे का भोग लगाया जाता है। कई जगह जोड़े से फाल भरी जाती है। मान पूरी होने पर यह प्रक्रिया 5 वर्ष, 11, 21 वर्ष तक की जाती है। फाल भरी चुरमे की प्रसाद के रूप में नाते-रिश्तेदारों एवं परिजनों में प्रसाद बाटी जाती है।
Leave a Reply