बेहरी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के निर्देशन में 30 सितंबर तक शासन की योजना अनुसार पोषण आहार माह मनाया जा रहा है।
सेक्टर प्रभारी अनामिका राजपूत ने बताया कि इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ नवजात शिशुओं को स्तनपान करवाने के फायदे महिलाओं को बताए जा रहे हैं।
बेहरी, धावडिया, खेड़ा, गुवाड़ी, लखवाड़ा, अंबापानी आदि में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शर्मिला तंवर एवं संगीता गोस्वामी ने आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में संयुक्त रूप से की कृष्णा वासुदेव पटेल की गोद भराई रस्म पूर्ण की। मंगल गीत गाकर एवं मिठाई वितरण कर गोद भराई रस्म की।
पोषण आहार माह के दौरान गर्भधारक महिलाओं को विटामिन एवं पोषक तत्व संबंधी जानकारियां दी जा रही हैं। वही कमजोर बच्चों को सही खुराक देने की जानकारी दी जा रही है। संपूर्ण पोषण बच्चों एवं गर्भवती महिला को मिले यह उद्देश्य पोषण आहार माह का है।
Leave a Reply