देवास। शहर के बायपास पर एक चलती हुई इलेक्ट्रिक कार में अचानक आग लग गई। आग से कुछ ही देर में कार पूरी तरह जल गई। फायर ब्रिगेड ने जब आग बुझाई तब कार के कुछ लोहे के पार्ट्स ही नजर आ रहे थे। इस दौरान कार की बैटरी में धमाका भी हुआ।
जानकारी के अनुसार मोती बंगला देवास निवासी पंकज कुमार विजयवर्गीय अपने किसी परिचित से मिलने जा रहे थे। इंदौर-भोपाल बायपास पर अचानक उन्हें गर्माहट महसूस हुई और कार के पीछे का ग्लॉस फूट गया। वे तुरंत ही कार से उतरे। उन्होंने देखा कि कार में आग लग रही है। चंद मिनटों में आग तेजी के साथ भड़क उठी। जलती हुई कार को देखते हुए बायपास से गुजर रहे वाहन चालक भी सहम गए।
इधर सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जब आग बुझा रहे थे, तब कार की बैटरी में धमाका भी हुआ। कार मालिक पंकज विजयवर्गीय ने बताया कि यह कार वर्ष 2018 में खरीदी थी।
Leave a Reply