विद्यार्थियों को बताई स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी घटनाएं

Posted by

Dewas news

भौंरासा। स्वामी विवेकानन्द कॉन्वेंट स्कूल नराना में आज गौरवशाली दिवस के रूप में मनाया गया। आज ही के दिन स्वामी विवेकानन्द ने अमेरिका के शिकागो धर्म महासभा में भाषण देकर भारत देश को गौरवान्वित किया।

स्वामी विवेकानन्द ने 7000 श्रोताओं से भरे हाल में अमेरिका निवासी मेरे भाईयों व बहनों से संबोधित करके सभी को अचम्भित कर दिया। दूसरे दिन समाचार पत्रों में स्वामी विवेकानन्दजी का भाषण पहले पन्ने पर प्रकाशित हुआ।

विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन में घटित घटनाओं व उनके जीवन से जुड़ी कहानियों के माध्यम से, व स्वामीजी के जीवन परिचय से अवगत करवाया गया। विद्यालय प्रबंधक जीवन पटेल के बच्चों को स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म महासभा में हुए भाषण की जानकारी देकर बताया गया कि कितनी कठिनाइयों द्वारा स्वामी विवेकानन्द भारत से अमेरिका के शिकागो शहर पहुंचे।

स्कूल प्राचार्य राकेश कुमावत ने सभी का आभार माना। कार्यक्रम की शुरूवात स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *