पंडालों में सजी हैं मनमोहक मूर्ति
बेहरी। क्षेत्र में 10 दिवसीय गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह-शाम भगवान श्री गणेश के भजनों से वातावरण भक्तिमयी हो रहा है। मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन किया जा रहा है। भगवान गणेश के मंत्रों का जाप कर श्रद्धालु उन्हें मनाने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं।
मां कात्यानी के मंदिर सहित नृसिंह मोहल्ला, अंबे माता चौक, एनसीसी ग्रुप सहित चौपाल, आरिया, खेड़ा, बावड़ीखेड़ा, रामपुरा, गुवाड़ी, मालीपुरा, सेवनिया, अंबापानी आदि स्थानों पर पंडालों में मूर्तियां स्थापित की गई है। प्रतिदिन भजन-कीर्तन के साथ ही सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। संध्या आरती के दौरान समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। बाबा भजन मंडली के सदस्यों का भी गणेशोत्सव में सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Leave a Reply