Ujjain news खेत में बने मकान में अवैध रूप से रखी थी शराब

Posted by

Share
excise department ujjain
excise department ujjain

आबकारी विभाग के अमले ने की छापामार कार्रवाई

उज्जैन। कलेक्टर के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग अवैध रूप से शराब के विक्रय व परिवहन पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले कुछ महीनों में विभागीय अमले ने कई स्थानों पर कार्रवाई की है। विभागीय कार्रवाई से शराब का अवैध कारोबार करने वालों में भय बना हुआ है।

गत दिवस आबकारी वृत्त घट्टिया में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक प्रतीक गुप्ता को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। सटीक सूचना के आधार पर ग्राम जलवा पीएस घटि्टया में राजेश पिता गोवर्धनलाल चौहान के खेत में स्थित मकान की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके आधिपत्य से गत्ते की 6 पेटियों में 295 पाव देसी मदिरा मसाला के (53.1 बल्क लीटर) एवं 8 गत्तों की पेटियों में कुल 394 पाव देसी मदिरा मसाला के (70.92 बल्क लीटर) बरामद किए गए। जब्त मदिरा की कुल मात्रा 124.02 बल्क लीटर है। आबकारी अमले ने कार्रवाई करते हुए मदिरा को कब्जे में लिया।

आरोपित के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रकरण अभी विवेचना में है। प्रकरण में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। उक्त कारवाई नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर की गई। कार्रवाई में आरक्षक महेश कछवाए, महेश माली, अनिल रघुवंशी, रोहित लोहारिया, तुषार वर्मा एवं शिवानी जरवाल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *