-प्रतिदिन अभिषेक, पूजन, श्रृंगार व सहस्र मोदक से हो रहा हवन
देवास। गणेश चतुर्थी से दस दिवसीय गणेश उत्सव प्रारंभ हो गया है। शहरभर में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। भक्तों में गणेशोत्सव मनाने का उत्साह चरम पर है। शहरी सीमा से 8 किमी दूर स्थित शासकीय देवस्थान श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर नागदा में भी गणेश उत्सव परम्परा अनुसार धूमधाम से मनाया जा रहा है।
विकेश मोदी ने बताया कि प्राचीन गणेश मंदिर में भगवान श्री सिद्धि विनायक का प्रतिदिन मंदिर पुजारी मनीष दुबे द्वारा अभिषेक, पूजन व श्रृंगार कर सहस्र मोदक से हवन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंदिर पुजारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में विविध आयोजन प्रतिदिन हो रहे हैं। प्रात: व रात्रि 8 बजे संगीतमय महाआरती हो रही है। सुबह से देर रात्रि तक भक्तों का दर्शन के लिए आना-जाना लगा रहता है।
रात्रि को होने वाली आरती में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। श्री सिद्धि विनायक का हर दिन आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। अनंत चतुर्दशी पर गणेश उत्सव की पूर्णाहुति होगी और उसी दिन प्रात: 9 बजे गुलाल महोत्सव के आयोजन के साथ श्री सिद्धि विनायक को 21 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। मंदिर पुजारी ने समस्त श्रद्धालुओं से दर्शन लाभ लेने की अपील की है।
Leave a Reply