जिस प्रकार मां की व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती, उसी प्रकार शिक्षक की भी व्याख्या शब्दों में करना मुश्किल-विधायक सोनकर

Posted by

teachers day

शासकीय बालक उमावि के प्रभारी प्राचार्य मुन्नालाल अंगोरिया को विधानसभा के श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से नवाजा

पीपलरावां (आरके मंसूरी)। पुष्पगिरि तीर्थ पर विधानसभा स्तरीय विधायक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विधानसभा के शिक्षकों का सम्मान विधायक डाॅ. राजेश सोनकर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन व पुष्पदंत सागरजी महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ यशपाल व्यास इंदौर उपस्थित थे। अध्यक्षता विधायक राजेश सोनकर ने की।

शिक्षक दीपक शर्मा ने सर्वपल्ली राधाकृष्णनजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद विधानसभा के लगभग 550 शिक्षकों का अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड भेंट कर सम्मान किया। विधायक डाॅ. सोनकर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुन्नालाल अंगोरिया को विधानसभा के श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।

विधायक सोनकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिकाल से ही गुरु-शिष्य परंपरा हमारे देश में चली आ रही है। ज्ञान हमारी सबसे बड़ी ताकत बनकर हमेशा हमारे साथ रहा है, इसके लिए हमारे शिक्षक बधाई के पात्र हैं। समाज में हमारे द्वारा किया गया आचरण, माता-पिता के साथ व्यवहार आदि चीजों को एक शिक्षक ही हमें सिखाता है। जो समाज को गढ़ने का कार्य कर रहे हैं, उनका सम्मान करना अपने आप में बहुत गौरवशाली पल है। विधायक ने कहा कि जिस प्रकार मां की व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती, उसी प्रकार शिक्षक की भी व्याख्या शब्दों में करना मुश्किल है। प्राचार्य श्री अंगोरिया के सम्मान पर उनके साथी शिक्षकों ने उन्हे शुभकामना प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *