जिला रोजगार कार्यालय देवास में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 11 सितंबर को

Posted by

Job fair

 

– कक्षा 5वीं पास से डिप्लोमा तथा स्नातक तक की योग्यता वाले आवेदकों का होगा चयन

देवास। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के युवाओं को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेले) का आयोजन 11 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रोजगार कार्यालय चामुंडा काॅम्पलेक्स चतुर्थ मंजिल देवास में आयोजित किया जायेगा।

प्लेसमेंट ड्राइव में 5वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा तथा स्नातक तक की योग्यता वाले आवेदकों को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव में देवास से भारतीय जीवन बीमा निगम, आईपीएस कान्ट्रेक्टर, यशस्वी कान्ट्रेक्टर देवास, मां चामुण्डा देवास एवं वीर विजय हनुमान मैनेजमेंट द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए भर्ती की जायेगी।

One response

  1. Govind singh Avatar
    Govind singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *