राधाकृष्ण मंदिर में एक दिवसीय खड़ी सत्ताजी का आयोजन किया

Posted by

Share

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। मनोकामना पूर्ण होने पर बेहरी के वरिष्ठ किसान भोजराजसिंह दांगी ने एक दिवसीय खड़ी सत्ताजी का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र में फसल को महामारी से बचाने व सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। भजन करते हुए सभी ने अभी पर्याप्त बारिश व अच्छी फसल के लिए भगवान का गुणगान कर आभार भी प्रकट किया।

प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में 24 घंटे की खड़ी सत्ताजी रविवार शाम चार बजे से प्रारंभ की गई थी। इसका समापन सोमवार शाम को हुआ। समापन पर पूजन-हवन के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया।

किसान महेंद्र दांगी ने बताया कि भगवान जब हमें बगैर मांगे ही सबकुछ देता है तो उनका आभार मानना चाहिए। हमने खड़ी सत्ताजी के माध्यम से उनका गुणगान किया। महिला शक्ति मंडल की जसोदा दांगी, देवबाई दांगी, कमला दांगी, संगीता दांगी, सुनीताबाई, शांताबाई, गंगाबाई, श्यामूबाई आदि ने बताया पूरे गांव में धर्म का वातावरण दिखाई दे रहा है। खड़ी सत्ताजी में हमने रात्रि में भजन-कीर्तन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *