हल की पूजा कर अच्छी फसल के लिए की प्रार्थना

Posted by

Share

Hal chath

क्षेत्र में हलछठ पर्व का उत्साह, पूजन के लिए लगी कतार

बेहरी हीरालाल गोस्वामी। क्षेत्र में सोमवार काे हलछठ पर्व का उत्साह रहा। मंदिरों में अभिषेक-पूजन सहित भजन-कीर्तन किए। भारतीय किसान संघ ने हलछठ पर्व उत्साह से मनाने के लिए किसान परिवारों से आह्वान किया था। इसका असर भी देखने को मिला।

Hal chath

किसानों ने हल की पूजा कर अच्छी फसल के लिए कामना की। लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी जगदीश दास बैरागी ने बताया कि सुबह 9 बजे से हलछठ पूजा के लिए महिलाओं की लंबी कतार लगने लगी थी। मान्यतानुसार अनुसार हल छठ पर्व पर हल से जोता हुआ या उत्पादन किया हुआ अनाज का सेवन नहीं किया जाता है। महिलाओं ने उपवास रखते हुए फलों का सेवन किया। साथ ही किसान परिवारों ने बेल में लगने वाले फल-सब्जियों का ही उपयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *