देवास जिले का प्रथम पूर्ण साक्षर गांव बना बरखेड़ी

Posted by

Dewas news

देवास। नव भारत साक्षर उल्लास कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन कर ग्राम बरखेड़ी जिले का प्रथम पूर्ण साक्षर गांव बनकर जिले में प्रथम रहा।

नव साक्षर ग्राम प्रभारी रमेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति ने ग्राम पंचायत बरखेड़ा कोतापाई के ग्राम बसाहट बरखेड़ी को पूर्ण साक्षर बनाने वाली नव भारत साक्षर उल्लास टीम को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया।

ग्राम पंचायत सरपंच वीरेंद्र सिंह पवार, जनशिक्षा केंद्र प्रौढ शिक्षा समन्वयक व जनशिक्षक सहज सरकार, वर्षासिंह नेगी, प्रौढ शिक्षा संकुल सह समन्वयक जितेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षिका अनीता टेलर, नव साक्षर अक्षर साथी श्रीराम चौधरी की टीम को पुरस्कृत करते हुए टीम के कार्यों की सराहना जिला पंचायत सीईओ ने की।

उन्होंने बताया कि टीम के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि नव भारत उल्लास कार्यक्रम, प्रौढ शिक्षा कार्यक्रम की पूर्णता टीम के सभी सदस्यों के शत प्रतिशत योगदान से संभव है। मध्यप्रदेश के दूरस्थ इलाकों में बसे आदिवासी बहुल इलाकों में साक्षरता दर अधिक है, जबकि सामान्य क्षेत्र अब भी इससे अछूते है। हमें मिलकर देवास जिले सहित पूरे प्रदेश को वर्ष 2027 से पूर्व पूर्ण साक्षर बनाने का कठिन लक्ष्य पूरा करना है। देवास जिले में अभी भी 45 हजार के करीब असाक्षार साथी चिन्हित किए गए है, जिनमे सभी आयु वर्ग के साथियों को ग्राम व शहरी क्षेत्रों में वार्डवार चिन्हित किया गया है।

नव साक्षर उल्लास भारत कार्यक्रम को ग्राम बरखेड़ी में पूर्णता प्रदान करने में जनशिक्षा केंद्र शासकीय श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 की जनशिक्षक टीम, संस्था महात्मा मध्यप्रदेश, अक्षर साथियों व संकुल सह समन्वयक को शैक्षिक सामग्री, बोर्ड, बैठने हेतु दरी, कॉपी, किताबे आदि नि:शुल्क रूप से उपलब्ध करवाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। इसके प्रति आभार प्रकट किया। विश्व साक्षरता दिवस अवसर पर पूर्ण साक्षर गांव बनाए जाने पर ग्राम बरखेड़ी को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम शिप्रा के निजी विद्यालय में जिला प्रौढ शिक्षा टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देवास जिले के सोनकच्छ, कन्नौद, बागली, खातेगांव, टोंकखुर्द, देवास ब्लॉक से आए अच्छा कार्य प्रदर्शन करने वाले अक्षर साथियों, संकुल सह समन्वयक, जनशिक्षक, ब्लॉक सह समन्वयक प्रौढ़ शिक्षा शिक्षक साथियों, मास्टर ट्रेनर को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ द्वारा शिक्षा का दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वागत भाषण जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सक्सेना ने दिया व जिले में संचालित प्रौढ़ शिक्षा गतिविधियों की विस्तारित जानकारी दी।

कार्यक्रम में डीपीसी देवास प्रदीप जैन, जिला प्रौढ शिक्षा सह समन्वयक शैलेष पाटीदार, आशीष सर, ब्लॉक सह समन्वयक गिरधर त्रिवेदी, कविता दीक्षित, संतोष पांडे, विजय जैन, मोनिका जैन, भीमसिंह पवार आदि का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी किशोर वर्मा ने किया आभार श्री सक्सेना ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *